CG में हैवानियत: युवती से गैंगरेप, डायल 112 के ड्राइवर ने युवती को सूने क्वार्टर में बुलाया, 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डायल 112 आपात सेवा के चालक समेत पांच युवकों पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बांकिमोंगरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता को आरोप है कि डायल 112 के चालक ने उसे फोन कर सुनसान क्वार्टर में बुलाया, जहां पहले से मौजूद चार अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके साथ जबरदस्ती की गई।
बेहोशी की हालत में छोड़ा, किसी तरह पहुंची घर
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद युवती को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। किसी तरह होश में आने के बाद वह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
जीरो एफआईआर, दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पहले सिविल लाइंस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई, बाद में मामला बांकिमोंगरा थाने को ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 के चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बनाई विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता का बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सवालों के घेरे में डायल 112
इस घटना के बाद डायल 112 जैसी आपात सेवा की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिस सेवा को लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, उसी से जुड़े व्यक्ति पर इस तरह का आरोप लगना बेहद चिंताजनक है।











