Bilaspur News : बिलासपुर में निजी अस्पतालों की लूट; आयुष्मान भारत कार्ड होने के बाद भी मरीजों से पैसा वसूला, 4 अस्पतालों को नोटिस और एक पर लगाया डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना…
Bilaspur News. मरीजों को उपचार के लिए अनाप-शनाप राशि के बिल थमा कर अक्सर विवादों में रहने वाले निजी अस्पतालों की एक और करतूत सामने आयी है। ये अस्पताल गरीब मरीजों को भी लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं। आयुष्मान योजना के निशुल्क उपचार के पात्र हितग्राहियों से भी अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसे अस्पतालों पर बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कैसा है, कार्रवाई के लपेटे में बिलासपुर के चार बड़े निजी अस्पताल आए हैं। बिलासपुर स्वस्थ्य विभाग ने चारों अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है, योजना में गड़बड़ी करने पर एक अस्पताल पर जुर्माना लगाया गया है।
Bilaspur News. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने जिले के आरबी हॉस्पिटल, नोबेल हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हार्ट केयर हॉस्पिटल और श्री मंगला हॉस्पिटल को नोटिस थमाया गया है, वहीं ओमकार हॉस्पिटल पर 1 लाख 82 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है, स्वास्थ्य विभाग को इन हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत मिल रहा था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कई अस्पतालों को नोटिस थमाया है |
बता दें कि भारत सरकार द्वारा साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत भारतीय नागरिकों को 5 लाख तक हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है.योजना के तहत कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. इनके तहत आने वाले भारतीय नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाता है.अगर कोई बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती हो जाता है. तो वह योजना का लाभ ले सकता है. इसके लिए सबसे पहले यह पता करना होगा कि अस्पताल आयुष्मान योजना में जुड़ा है या नहीं.जितने भी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत आते हैं. उन सब में आयुष्मान हेल्पडेस्क होती है. वहां जाकर आपको अपनी पहचान साबित करनी होती है. और अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है. इसके बाद आप फ्री इलाज करवा सकते हैं,