रायपुर में विदेशी युवती ने की खुदकुशी : फांसी पर लटकी मिली लाश, किर्गिस्तान की रहने वाली युवती ने Russian भाषा में लिखा सुसाइड नोट
रायपुर में एक विदेशी युवती ने आत्महत्या कर ली है। युवती कीर्गिस्तान में रहती थी। पिछले कुछ वर्षों से वह रायपुर में रहकर काम करती रही है। वह रायपुर के अशोका रतन में कमरा लेकर रहती थी। रायपुर में टैटू बनाने वाली विदेशी युवती का नाम नीना बेदिनिस्को है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुसाइड से पहले उसने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल भी किया था। हालाँकि, पुलिस ने शव को अपने हाथ में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर दी है। किर्गिस्तान की रहने वाली युवती ने Russian भाषा में लिखा सुसाइड नोट लिखा है ा पुलिस को फ्लैट की तलाशी में नोट पैड मिला है ा