CG-पुलिस पोस्टिंग: राज्य शासन ने इन ASP-DSP और निरीक्षक की ACB/EOW में की पोस्टिंग, आदेश जारी

रायपुर, 30 जुलाई 2025. राज्य शासन ने पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया है। जारी आदेश के मुताबिक,

  • एएसपी जयप्रकाश बढ़ई को उप सेनानी, 3री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अमलेश्वर से एसीबी रायपुर में पदस्थ किया गया है।

  • उप पुलिस अधीक्षक प्रभात पटेल को एसडीओपी खरसिया, जिला रायगढ़ से एसीबी रायपुर में पदस्थ किया गया है।

  • निरीक्षक नवीन देवांगन को जिला बिलासपुर से एसीबी रायपुर में पदस्थ किया गया है।

शासन के इस आदेश को कार्रवाई को भ्रष्टाचार नियंत्रण और जांच तंत्र को सशक्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है |

Related Articles

close