छत्तीसगढ़ खबरें
राज्य सरकार ने सब इंजीनियर को किया सस्पेंड, इन नियमों के तहत की गई कार्रवाई, देखें आदेश
राज्य सरकार ने काम में लापरवाही बरतने वाले उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला को निलंबित कर दिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला पोस्टिंग के दौरान दौरान तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाईडर के सौंदर्यीकरण कार्य में एमआईसी के निर्देशों का समुचित पालन नहीं किया गया है. जिसके लिए प्रभाकर शुक्ला जिम्मेदार है।
बताया जा रहा है कि उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला के खिलाफ शिकायत मिली थी.जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की गई जिसमें आरोप सही पाए गए.राज्य सरकार ने प्रभाकर शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।