छत्तीसगढ़ खबरें

डीपीआई ने 16 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति, 33 जिलों के स्कूलों में संचालित योजनाओं की करेंगे मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय ने विभाग की योजनाओं की जिले स्तर पर लगातार समीक्षा की कमी को देखते हुए डीपीआई ने राज्य के स्कूलों में संचालित विभिन्न योजनाओं और उनकी मॉनिटरिंग के लिए 16 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी राज्य के सभी 33 जिलों में विभाग की योजनाओं की प्रभावी निगरानी और समीक्षा करेंगे।

डीपीआई द्वारा जारी आदेश के अनुसार नियुक्त किये गए सभी प्रभारी अधिकारी अपने आवंटित जिलों में जाकर योजनाओं का निरीक्षण करेंगे, निरिक्षण के दौरान पाई गई कमियों की रिपोर्ट समन्वय शाखा को देने का निर्देश दिया गया है, इसके साथ ही पूरे शैक्षणिक सत्र में जिले से संबंधित किसी प्रकार की घटना सामने आने पर तत्काल कार्रवाई भी करेंगे।

CG NEWS : सेंट्रल जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने की मुलाकात

Patwari Suspend News: SDM की बड़ी कार्रवाई, पटवारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला...
Back to top button
close