Stree 2: रक्षाबंधन पर ‘Stree 2’ ने रचा इतिहास, बाहुबली-2, गदर-2, जवान की कैटेगरी में हुई शामिल
Stree 2:हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत स फिल्म ने पांच दिन में ही इतने रिकॉर्ड बना लिए हैं जिसका किसी को अंदाजा ही नहीं था, स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी इस बात की उम्मीद सभी को थी लेकिन इतनी जल्दी इतना बड़ा कलेक्शन कर लेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. सोमवार को रक्षाबंधन का फिल्म को फायदा हुआ है।
स्त्री 2 ने पांच दिनों में सारे टेस्ट पास कर लिए हैं. फिल्म ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 228.45 करोड़ हो गया है।
फिल्म ने पहले दिन प्रिव्यू समेत 60.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़ और पांचवें दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वीकेंड और त्योहार की छुट्टी का स्त्री 2 को बहुत फायदा हुआ है, अब वीक डे में इसकी कमाई पर कितना असर होता है वो देखना होगा. वर्ल्डवाइड भी स्त्री 2 शानदार कलेक्शन कर रही है, वर्ल्डवाइड तो फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई स्त्री 2
जी हां, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 रिलीज के चौथे दिन ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने अब तक 227 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ साल की दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले फिल्म अपने तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
15 अगस्त को ही रिलीज हुईं खेल खेल में और वेदा को देखें तो ये स्त्री 2 से बहुत पीछे हैं. जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की वेदा अब तक सिर्फ 14 करोड़ की कमाई कर पायी है. वहीं खेल खेल में में का 4 दिन का कलेक्शन 14.05 करोड़ है।