खेल

Neeraj Chopra wins Silver Medal: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल, बनाया नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई

Neeraj Chopra wins Silver Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को पुरुषों के भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता है, वही इस बार गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता है ।

नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन उन्होंने दूसरे ही प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सीजन का बेस्ट थ्रो किया. इससे पहले 2024 सीजन में उनका बेस्ट थ्रो 89.34 मीटर था, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ही क्वालीफिकेशन राउंड में हासिल किया था. नीरज को 6 प्रयास मिले, जिनमें से पांच खाली रहे. नीरज के चेहरे पर गोल्ड मेडल ना जीत पाने की निराशा साफ दिखी. फिर भी नीरज ने भारतीय एथलीट और युवाओं के लिए नए मानक तय कर दिए हैं।

पेरिस ओलंपिक में देश को मिला दूसरा मेडल : मनु भाकर ने रच द‍िया इत‍िहास, एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

नीरज ने बनाया नया कीर्तिमान
नीरज अब आजाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले केवल चौथे एथलीट बन गए हैं. उनसे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. इससे पहले नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था।

मुख्यमंत्री साय ने सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर भारत के नीरज चोपड़ा को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीत लिया। लगातार दूसरे ओलंपिक में उन्होंने मेडल जीतने का करिश्मा कर दिखाया। इसके पहले टोकियो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

Back to top button
close