Balrampur News : तहसीलदार पर FIR दर्ज, पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, महिला थाने में तहसीलदार और उसके माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज
Balrampur News. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दहेज प्रताड़ना के मामले में प्रभारी तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज की गई है। तहसीलदार और उसके माता-पिता पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत पत्नी ने सरगुजा के महिला थाने में दर्ज कराई है। प्रभारी तहसीलदार राहुल केशरी रामचंद्रपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ है।
Balrampur News . जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर मायापुर निवासी शालिनी गुप्ता की शादी करीब एक साल पहले राजपुर निवासी राहुल केशरी से हुई थी। रामचंद्रपुर में राहुल केशरी प्रभारी तहसीलदार है। शालिनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि, पति राहुल केशरी कहते हैं मैं बड़े पद पर पदस्थ हूं इस हिसाब से मुझे दहेज नहीं दिया गया है। प्रभारी तहसीलदार सहित उसके माता-पिता ने कम दहेज लाने का ताना मारते राहत हैं | शालिनी ने बताया कि, उसके माता-पिता भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं।