IAS Kunal Dudawat CG : 170 हाइवा रेट जब्त : अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर 170 हाइवा रेत जब्त, मचा हड़कंप

CG IAS Kunal Dudawat. कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर बड़े राजपुर तहसील के धामनपुरी में अवैध रूप से एकत्रित किए गए 170 हाइवा रेत को जब्त करने के की कार्रवाई की गई।
बड़े राजपुर तहसील के धामनपुरी में दो स्थानों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था। यहां रामबाई नेताम की भूमि पर देवनाथ प्रधान द्वारा लगभग 50 हाइवा रेत और रतनू नेताम की भूमि पर बोरगांव निवासी दीपांकर व्यापारी द्वारा लगभग 120 हाइवा रेत का अवैध भंडारण किया गया था।
IAS Kunal Dudawat CG : रेत के भंडारण के संबंध में अनुमति या क्रय किए गए रेत के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर रेत को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
वहीं इस संबंध में संबंधितों को नोटिस खनिज विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। रेत जब्ती की कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अंकित चौहान, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत धनेश्वरी, तहसीलदार श्री फणेश्वर सोम, खनिज अधिकारी श्री गौतम नेताम सहित राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

close