छत्तीसगढ़ के IPS चंद्र मोहन सिंह पर पत्नी ने लगाए प्रताड़ना के आरोप, दर्ज हुआ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ एएसपी आईपीएस चंद्र मोहन सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है, आईपीएस चन्द्र मोहन पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, 2014 बैच के आईपीएस चन्द्रमोहन सिंह पर धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है |

बता दें कि आईपीएस की पत्नी और सास ने कुछ समय पहले डीजीपी से शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में आईपीएस की पत्नी ने कहा है कि मेरे पति ने कई लड़कियों को झांसा देकर उन्हें हवस का शिकार बनाया है, उन्हें भी प्रताड़ित किया गया है | जानकारी के अनुसार चन्द्रमोहन की पत्नी ने चंद्रमोहन पर शारीरिक शोषण मारपीट और दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए शिकायत भी की थी, लेकिन थाने में रिपोर्ट नहीं लिखने के चलते उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया | शिकायत के आधार पर डीजी ने परिवार कल्याण समिति को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी, दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मामला दर्ज होने की ​पुष्टि की है |

हालाँकि मामले में आईपीएस चन्द्रमोहन ने मीडिया से चर्चाकरते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है |

Related Articles

close