IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल बदला, जानें अब कब-कब खेले जाएंगे मैच

जुलाई महीने में श्रीलंका में खेले जाने वाले मैच में थोड़ा बदलाव किया है, पुराने शेड्यूल अनुसार यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा, बताया जा रहा है कि टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम और तीन एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त को होगा. बाकी दोनों वनडे मैच चार और फिर सात अगस्त को खेले जाएंगे. वनडे मैच दोपहर ढाई बजे से खेले जाएंगे. वैसे देखने की बात होगी कि सेलेक्टर इस दौरे के लिए किसे टीम इंडिया का कप्तान बाएंगे,

बता दें कि भारत ने श्रीलंका का आखिरी बार दौरा जुलाई साल 2021 में किया था. तब राहुल द्रविड़ की कोचिंग और धवन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज खेली थी. तब भारत ने वनडे सीरीज 2-1, तो श्रीलंका ने टी20 सीरीज इसी अंतर से खेली थी,

जानें क्या बदलाव हुए

27 जुलाई – पहला टी20 (पल्लेकेले)

28 जुलाई – दूसरा टी20 (पल्लेकेले)

30 जुलाई – तीसरा टी20 (पल्लेकेले)

2 अगस्त – पहला वनडे (कोलंबो)

4 अगस्त – दूसरा वनडे (कोलंबो)

7 अगस्त – तीसरा वनडे (कोलंबो)

गौतम गंभीर पहली बार मुख्य कोच के तौर पर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने घोषणा की कि गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के नए मुख्य कोच होंगे. बता दें कि गंभीर श्रीलंका दौरे पर पहली बार टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालेंगे. हालांकि उनकी अंडर टीम में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत उनकी कोचिंग में पहला काम कैसे पूरा करते हैं.

 

Related Articles