CM Bhupesh और TS Singh Deo ने भी एक्सेप्ट किया #MeAt20 चैलेंज…..दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की 20 साल की उम्र वाली तस्वीर….कही ये बात

आजकल सोशल मीडिया पर लोग एक  #MeAt20 चैलेंज कर रहे हैं जिसमें वह अपनी 20 साल की उम्र वाली तस्वीर साझा कर रहे हैं, यह चैलेंज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तो इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी कैसे पीछे रह जाते, सीएम भूपेश बघेल ने भी #MeAt20 चैलेंज को फॉलो करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं |

सीएम बघेल ने #MeAt20 हैशटैग के साथ अपनी एक तस्वीर  21 साल की उम्र में हुए अपने विवाह की पोस्ट की है और दूसरी तस्वीर उन्होने अपनी 20 साल उम्र की पोस्ट की है. इसपर सीएम ने कैप्शन लिखा है- 
“हालांकि जीवन एक टेस्ट मैच से गुजर रहा है….फिर भी 20-20 के दौरान की तस्वीर साझा करने की अनुमति है.”

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। ट्वीट में उन्होंने अपनी युवा अवस्था की फोटों को साझा किया है और साथ में लिखा है कि ‘समय कभी नहीं रुकता, जियो और लाइफ के हर लम्हे का आनंद लें’

बता दें भारत में हाल ही में एक नया चैलेंज शुरू हुआ है जो काफी पंसद किया जा रहा है । me@20 नाम के इस चैलेंज में कई लोग शामिल हो रहे हैं। दरअसल, यह एक ऐसा चैलेंज है जिसमें लोग अपनी 20 साल की उम्र की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं । यानी यह दि‍खाया जा रहा है कि 20 साल की उम्र में वे कैसे दिखते थे । इस चैलेंज में आम से लेकर खास लोगों तक भाग ले रहे हैं। ट्व‍िटर पर भी यह चैलेंज ट्रेंड कर रहा है ।

Related Articles

close