CM भूपेश ने “जनचौपाल भेंट-मुलाकात वेबसाइट किया लांच! जन-चौपाल के पहले दिन उमड़ा जन सैलाब, लोगों की समस्या सुनकर तत्काल निराकरण करने दे रहे निर्देश

मुख्यमंत्री निवास पर आज से शुरू हुई हर बुधवार को लगने वाली जन चौपाल प्रदेश की जनता ने अपने मुखिया भूपेश बघेल को अपनी समस्या सुनाई, वही सीएम भूपेश ने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिए |

सीएम भूपेश बघेल ने ‘जनचौपाल भेंट मुलाकात वेबसाइट लांच कर जन चौपाल कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान उनके साथ मंत्री रविंद्र चौबे, महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे ।

जन-चौपाल की पहले दिन आज सुबह 7 बजे से ही काफी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे हुए थे, अपनी समस्या लेकर आने वालो के लिए सीएम हाउस में विशेष इंतजाम भी किए गए थे |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज से शुरू जन चौपाल में भेंट मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री निवास में लोगों का तांता लगा हुआ था, मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याएं संजीदगी से सुनकर त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे हैं।

आज के इस जनचौपाल में दूषित पानी पीने किडनी से पीड़ित ग्राम सूपेबेडा के लोग भी पहुंचे हुए थे, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश के सामने अपनी समास्या रखी, वही सीएम भूपेश ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान करने के भी निर्देश दिए | वही मुख्यमंत्री भूपेश ने लोगों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की |

जन चौपाल में आने वाले लोगों के आवेदन के निराकरण के लिए सीएम सचिवालय ने खास इंतजाम किया गया है, इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसमें हर आवेदन की जानकारी होगी, आवेदन की मॉनिटरिंग के साथ आवेदन को लेकर हर अपडेट की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल पर दी जाएगी |

बता दें कि आज बुधवार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सिविल लाइन रायपुर स्थित शासकीय आवास में आम नागरिकों से भेंट-मुलाकात ’जन चौपाल’ का शुरुवात की गया है, इस भेट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री निवास में कोई भी आम नागरिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते है।

प्रदेश की जनता अब सप्ताह की हर बुधवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते है।

Related Articles