Trending

CG News : सरकार ने नवगठित नगरीय निकायों में तय की वार्डों की संख्‍या, परिसीमन के लिए आदेश जारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने साल के अंत में होने वाली नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, राज्य सरकार ने नगठित नगरीय निकायों में वार्डों की संख्‍या को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए उप सचिव रेणुका श्रीवास्तव ने कलेक्‍टरों को आवश्‍यकता के अनुसार वार्डों का परिसीमन करने के लिए कहा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में नगर निगम का चुनाव होने वाला है, इसके लिए शहर नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्‍य में नवगठित 12 नगरीय निकायों के लिए वार्डों की संख्‍या का निर्धारण कर दिया गया है, इन 12 निकायों में एक नगर पालिका परिषद शामिल और बाकी 11 नगर पंचायत हैं। नवगठित कोरबा नगर पालिका परिषद में कुल 30 वार्ड बनाए गए हैं। बाकी नवगठित 11 नगर पंचायतों में 15-15 वार्ड होंगे।

राज्य सरकर अधिसूचना जारी करते हुए कलेक्‍टरों को आवश्‍यकता के अनुसार वार्डों का परिसीमन करने के लिए कहा गया है। विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद वार्डो के नए परिसीमन को लेकर कयास लगाया जा रहा था ।

 

Related Articles