Exclusive CG-31 ब्रेकिंग : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के वाहनों के लिए CG-31 होगा वाहन को , CG-31 सीरीज से शुरू होगा जीपीएम में वाहनों का रजिस्ट्रेशन, राजपत्र में हुआ प्रकाशन
भूपेश सरकार ने राज्य में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(जीपीएम) को नया जिला घोषित किया है । जीपीएम छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला बना है । नए जिले की घोषणा के बाद इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई हैं। नए बनने वाले जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के लिए आरटीओ ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए नंबर जारी कर दिया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के लिए आरटीओ का नंबर होगा सीजी 31 । गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में अब से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में सीजी 31 नंबर का उपयोग किया जाएगा। अब से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं होगा

बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला है । इसके पहले प्रदेश में कुल 27 जिले थे। बिलासपुर जिला को पृथक करके गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) नया जिला बनाया गया है | पिछले कई सालों की मांग को भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही हरीझंडी दिखाई है |