CG-ब्रेकिंग : दो पुलिसकर्मी सस्पेंड…स्ट्रांग रूम बना जुए का अड्डा, चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी लगाने लगे दांव, SP ने दो को किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोनी में मतदान दल रवाना करने चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. वायरल VIDEO के आधार पर एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। इस दौरान चुनाव ड्यूटी में शामिल मतदान अधिकारी, कर्मचारी और ड्राइवर भी इस दौरान जुआ खेलते हुए नजर आये। चुनाव ड्यूटी में तैनात वर्दीधारियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर ही जुए का फड लगा लिया था। फड में हजारों रुपये के हार जीत के दांव लगाते पुलिसकर्मी नजर आ रहे थे। जुआ खेलने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, पुलिसकर्मियों के जुआ खेलते वीडियो वायरल होने पर एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि कोनी स्थिति स्ट्रांग रूम में कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच गए थे, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे थे. इस दौरान टाइम पास के लिए पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे और महफिल जमा लिया. अफसरों की नजर भी जुआरी पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ी, पर मोबाइल कैमरे में जुआ खेलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कैद हो गए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है |