देश - विदेश

वेतन विसंगति को लेकर फेडरेशन ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने ली जानकारी, कही ये बात

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मनीष मिश्रा ने गृहभाड़ा भत्ता और महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया गया। मुख्यमंत्री ने फेडरेशन से पदोन्नति के बाद शेष सहायक शिक्षकों के बारे में भी पूछा।

मनीष मिश्रा ने बताया कि पदोन्नति के बाद काफी कम सहायक शिक्षक बचे हैं, जो आसानी से वेतन विसंगति दूर कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बजट भी काफी कम हो गया है. इसके बाद, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करने की योजना बनाई है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, हेमलाल साहू, ईश्वर चंद्राकर और अन्य शिक्षक नेता मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आए थे।

 

 

Back to top button
close