देश - विदेश
Trending

बिग ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा निर्णय…प्राइवेट हॉस्पीटल में रिजर्व रहेंगे 50 प्रतिशत बेड….31 अस्पतालों की सूची जारी, रायपुर के 18, तो बिलासपुर के 6 अस्पताल सूची में शामिल, देखिये पूरी सूची

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते रफ़्तार को लेकर अब राज्य सरकार सख्ती बरतने के साथ साथ हालात बेकाबू होने पर निपटने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है, स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड्स को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया है | इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ के कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों के 50 प्रतिशत तक बेड आरक्षित जारी किया गया है |

एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश स्तर पर कोरोना की समीक्षा की थी। अफसरों को दिये दिशा निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। कोरोना के बढ़े मरीजों और मौत की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत सीट को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया है।

स्वास्थ्य संचालक की तरफ से जारी आदेश में प्रदेश के 31 अस्पतालों की लिस्ट जारी की गयी है, रायपुर के 18 अस्पतालों, बिलासपुर के 6, दुर्ग के 5, राजनांदगांव के 1, रायगढ़ के 1 अस्पताल में 50 प्रतिशत सीट रिजर्व रखे जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में इन 31 अस्पतालों में कुल बेड 4295 हैं, जिनमे 2148 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे जायेंगे। इन अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता के साथ मरीजों के लिए बेड आरक्षित रहेंगे। यह आदेश जारी कर दिया गया है |

Back to top button
close