अनलॉक-3 बिग ब्रेकिंग : अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद….5 अगस्त से खुलेंगे जिम, रात में नहीं होगा कर्फ्यू
केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. स्कुल-कालेज, मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. रात्रि कर्फ्यू की पाबंदी हटा दी गई है.
5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा.









