2014 बैच के यंग IPS ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात आईपीएस ऑफिसर (सिटी एसपी) सुरेंद्र कुमार दास ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की । उन्हें  आनन् फानन में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है |
फिलहाल, सुरेंद्र कुमार दास का आईसीयू में इलाज चल रहा है । अस्पताल में सभी अधिकारी पहुंचे हैं । इस बात पर कोई भी आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं है । सुरेंद्र कुमार दास 2014 बैच के आईपीएस हैं । उनका ट्रांसफर बीते महीने ही कानपुर में हुआ था । वह यहां एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे । उनकी पत्नी कानपुर मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर हैं । 
आईपीएस सुरेंद्र बलिया के रहने वाला है | ख़ुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है |
पहले भी संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी है आईपीएस की मौत 


बता दें, उत्तर प्रदेश के एटीएस हेडक्वॉर्टर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की थी। उनका शव इसी साल 29 मई को एटीएस के हेडक्वॉर्टर में उनके कमरे में मिला था।

Related Articles