चुनाव

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी रायपुर में जुटे कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर, उप निर्वाचन आयुक्त ने ली चुनावी तैयारियों की जानकारी

रायपुर में आज भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक ली, बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू सहित प्रदेश के सभी संभागायक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी भी उपस्थित थे |

बैठक में श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों से कहा कि राज्य में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, इस कार्य को सबसे पहले प्राथमिकता दे | इसके साथ ही संवेदनदशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची के साथ, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी चर्चा हुई है |

बता दें कि साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है ,जिसके लिए एक तरफ सभी राजनीति पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनने के तैयारियों में जुटी हुई है, वही चुनाव आयोग भी शांति पूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुट गई है | श्री सिन्हा का चुनाव से पहले यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भी प्रदेश के अफसरों को चुनाव के सन्दर्भ में निर्देश जारी किया था | इस बैठक में सभी कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर के अलावे चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान, 11 फ़रवरी को चुनाव, 15 को आएंगे रिजल्ट, देखिए चुनाव का पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close