कोरोना को लेकर PM मोदी और CM भूपेश बघेल की अपील….सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें……केंद्र की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन के दिए निर्देश
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचने का एक मात्र उपाए है कि लोग अपने घरों पर रहें। बहुत से लोग लाॅकडाउन को अभी भी गंभीरता से नही ले रहे है और अनावश्यक रूप से बिना किसी कार्य के सड़कों पर घूम रहे है। राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है साथ ही अधिकारियों को केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए है।
राज्य सरकार ने लोगों से कहा है कि कृपया लाकडाउन को गंभीरता से ले । कोरोना के संक्रमण से अपने और अपने परिवार को बचाएं। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे
इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है ट्वीट में कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं ।
इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें । सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी है ।









