कोमा में हैं छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी, हार्ट बीट ठीक, लेकिन दिमाग में सूजन, स्थिति नाजुक….अगले 48 घंटे काफी अहम
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अ जीत जोगी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी कोमा में हैं, डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, कार्डियक अरेस्ट के बाद बीते शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था | चिकित्सकों के मुताबिक हालत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. आईसीयू में ही उनका इलाज जारी है. अजीत जोगी के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम माने जा रहे हैं |
रायपुर के नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने पूर्व सीएम अजीत जोगी की सेहत को लेकर मीडिया को जानकारी दी, डॉ. खेमका ने बताया कि अजीत जोगी अभी कोमा में हैं. उनके दिमाग में सूजन हो गई है, हालांकि, हार्ट बीट पहले से ठीक है, उनके लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं, डॉक्टरों की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया है, इलाज जारी है. बता दें कि कार्डिक अरेस्ट के बाद उन्हें गंभीर हालत में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार की सुबह से उनका इलाज जारी है |
इसलिए बिगड़ी ज्यादा तबीयत
नारायणा अस्पताल की ओर से जारी अजीत जोगी के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व सीएम अजीत जोगी बीते शनिवार सुबह रायपुर के अपने बंगले के गार्डन में घूम रहे थे, इस दरौन उन्होंने गंगा इमली खाई. इमली का एक बीज उनके गले में जाकर फंस गया. इसके कुछ देर बाद उनको कार्डियक अरेस्ट हो गया. अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि अजीत जोगी को दवा से ज्यादा लोगों की दुआओं की जरूरत है. उन्होंने नास्ता भी किया था. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर है. उनका हृदय काम करना शुरू कर दिया है. अगले 48 घंटे तक वह मेडिकल ऑब्जर्वेशन में ही रहेंगे |