बिग ब्रेकिंग : प्रदेश में एक और कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि, अब इस जिले में मिला नया मरीज….छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव की संख्या शतक पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, राजनांदगांव और कोरबा के बाद अब मुंगेली जिले में 1 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है।
जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले से कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले आज राजनांदगांव से 4 और कोरोबा से एक नए मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 101 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है।
एक्टिव मरीजों की संख्या
जांजगीर-चांपा – 11
सरगुजा – 1
बालोद – 11
कोरिया – 1
कवर्धा – 2
बलौदाबाजार – 6
गरियाबंद ( राजिम ) – 1,
राजनांदगांव – 4,
कोरबा – 1,
सूरजपुर -1
रायगढ़ – 2
मुंगेली – 1
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या – 42