राजनीति
Trending

पूर्व MLA युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन, बेंगलुरू के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस….आज जशपुर लाया जाएगा पार्थिव शरीर

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का आज तड़के सुबह निधन हो गया । युद्धवीर सिंह जूदेव ने बेंगलुरु के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है । आपको बताते चले कि कल ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

लीवर के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे, और किडनी भी सुचारु काम नहीं कर रही थी। सुबह क़रीब चार बजे युद्धवीर का देहावसान हुआ।

युद्धवीर सिंह के देहावसान के बाद उनके समर्थकों को करारा झटका लगा है। धारा के विपरीत तैरना और फ़ायर ब्रांड अंदाज वाला इस युवा नेता के जाने से पैलेस गहरे शोक में डूब गया है।

आज सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने निधन की पुष्टि की। दिवंगत युध्दवीर सिंह जूदेव पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे। निधन की खबर से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। आज युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर जशपुर लाया जाएगा।

Back to top button
close