नवभारत बिलासपुर के स्थानीय संपादक निशांत शर्मा नहीं रहे, दिल के दौड़ा पड़ने से हुआ निधन

नव भारत बिलासपुर के स्थानीय संपादक निशांत शर्मा नहीं रहे. शनिवार की दोपहर उन्हें दिल का दौरा पड़ा, इसके बाद उन्हें बचाने की कोशिशें विफल रही ।

नर्मदा नगर स्थित उनके निवास में दिल का दौरा पड़ते ही उन्हें तुरंत नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए, करीब दो घंटे तक उनका इलाज भी चला, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ । दोपहर 3 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

पिछले कई नवभारत समूह से जुड़े थे, उनका इस तरह अचनाक जाना नवभारत समूह के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है । 59 वर्षीय निशांत शर्मा सरल, सहज पत्रकार थे, वह पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे |

Related Articles