देश - विदेश
छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाहाकार : दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार मिले 10 हजार नए मरीज, 53 की मौत…18 जिलों में सौ से ज्यादा नये मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की रिकार्ड संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 9921 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 53 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं 1,552 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 52,445 है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या शासन और प्रशासन के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है । प्रदेश के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है ।