आईपीएस केसी अग्रवाल को हाईकोर्ट से मिली राहत, कैट के आदेश पर रोक

आइपीएस केसी अग्रवाल को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने के मामले में कैट द्वारा जारी आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है । कोर्ट ने मामले में सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । केंद्र सरकार ने कार्य का आकलन करने के बाद खराब प्रदर्शन वाले आइएएस, आइपीएस अधिकारियों को सेवानिवृत्त करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रदेश के आइपीएस केसी अग्रवाल को 2017 में अनिवार्य सेवानिवृत्त किया गया। इसके खिलाफ अधिकारी ने कैट में याचिका दाखिल की। कैट ने सेवानिवृत्त आदेश पर रोक लगाते हुए केंद्र व राज्य शासन को नोटिस जारी किया। इसके खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है । कोर्ट ने कैट के आदेश पर रोक लगाते हुए सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Related Articles